Wednesday 11 December 2013

एक मोहब्बत की साल गिरह पर...Ek Mohabbat ki saalgirah par...Ravindra Arora

कोई ऐसा ही अज़ीयत से भरा लम्हा था
मैंने जिस पल में तुम्हें नाम से पहचाना था
झाँक कर आँखों में मदमाती उम्मीदों का हिसाब
बीते जन्मों की बक़ाया सी रकम जाना था


मेरी तुमसे जो वफायें हैं उन्हें क्या मालूम
हम महज़ पोर हैं उंगली के इशारों की तरह
जिनके धारों में शुआएँ हैं इनायत उसकी
मेरी हस्ती से जो वाबस्ता हैं अब बस तुम तक


मैंने जाना है तुम्हें बहती इक नदी की तरह
जिसके पानी में पिघल आयी हो उसकी रेहमत
जो मुक़द्दस सी किसी बर्फ का अनजान यति
अपने यक्षों के निवालों को नमी फरमाये


आ कि एक अहद करें बन के उसी के बन्दे
उसके बन्दों के ही पैरों के तले खाक़ बनें
आज तक पाया है बस पाया है जो पाया है
आज इस लम्हे से बस देने की शुरुआत करें ...Ravindra Arora


कोई रिश्ता किसी लम्हे से मुखातिब हो कर किसी अनजान मोहब्बत के सफ़र जाता है कोई थमता ही नहीं खुद से मोहब्बत की तरह उसको हर शख्स खुदा जाने क्या कर ज...

No comments:

Post a Comment